सांचेत | डाबर गांव के भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को नवांकुर सखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सांची की नवांकुर संस्था और ग्राम विकास प्रसफुटन समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें सखियों ने कलशों को सजाकर समूह में शोभायात्रा निकाली। यात्रा के बाद कार्यक्रम स्थल पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और सखियों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।जनपद सदस्य कल्पना मनीष बबेले और नवांकुर संस्था अध्यक्ष नरेंद्र बघेल ने ग्रामीणों को नवांकुर सखी योजना की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण महिलाओं को सामाजिक सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों से जोड़ने का माध्यम है।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि ने 1100 पौधे वितरित किए और स्वयं उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत सहित कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाती रही। अंत में संस्था अध्यक्ष नरेंद्र बघेल ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।