सीहोर / में गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर के मुख्य बाजार और बड़ा बाजार में एक दर्जन से अधिक दुकानों पर सुंदर-सुंदर गणेश प्रतिमाएं सज चुकी हैं। दूर-दराज़ के गांवों से श्रद्धालु मूर्तियां खरीदने पहुंच रहे हैं।
विशेष मुहूर्त में होगी स्थापना
ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित गणेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी विशेष शुभ योग में आ रही है।
- चतुर्थी तिथि: 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त दोपहर 3:44 बजे तक
- गणेश स्थापना मुहूर्त:
- सुबह 7:33 से 9:09 बजे (अमृत काल)
- सुबह 10:46 से 12:22 बजे (शुभ समय)
- शाम 6:48 से 7:55 बजे (विशेष शुभ समय)
- विसर्जन: 6 सितंबर, शनिवार को
घर की सफाई और तैयारी ज़रूरी
पंडित शर्मा के अनुसार गणेश स्थापना से पहले घर-द्वार और मंदिर की साफ-सफाई करना आवश्यक है। जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित करनी हो, वहां कुमकुम से स्वस्तिक और हल्दी से चार बिंदियां बनाकर चौकी पर लाल, पीला या केसरिया वस्त्र बिछाएं।
पूजा सामग्री पहले से ही जुटा लें। प्रतिमा लाने के समय नवीन वस्त्र पहनें, सिर पर साफा या टोपी बांधें और थाली या पाट साथ रखें।
प्रतिमा खरीदते समय ध्यान रखें बातें
- प्रतिमा बैठी हुई हो।
- साथ में वाहन मूषक और रिद्धि-सिद्धि मौजूद हों।
- रंग सफेद या सिंदूरी हो।
- सूंड बाईं ओर झुकी हो।
- परिधान लाल या पीतांबर हो।
- सामने लड्डुओं का थाल अवश्य हो।
पंडित शर्मा ने कहा कि प्रतिमा खरीदते समय मोलभाव न करें, बल्कि श्रद्धा से दक्षिणा देकर उन्हें घर लाएं। घर के द्वार पर आरती उतारें, मंगल गीत गाएं और जयकारों के बीच प्रतिमा को विराजमान करें।
जीवन में आती है समृद्धि
मान्यता है कि विधिवत पूजा और आरती से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं। घर में सुख-समृद्धि और मंगलमय वातावरण स्थापित होता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहा जाता है, इसलिए उनकी आराधना जीवन को शुभ और सफल बनाने का माध्यम मानी जाती है