अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने विधिविधान से किया पूजन, श्रद्धालुओं का हुआ भव्य स्वागत

0
88
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने यहां 8 एकड़ भूमि पर बनने वाली निःशुल्क गौशाला का विधिविधान से भूमि पूजन किया

Drnewsindia.com सेमरा दांगी (सीहोर
ग्राम सेमरा दांगी में बुधवार की देर शाम एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने यहां 8 एकड़ भूमि पर बनने वाली निःशुल्क गौशाला का विधिविधान से भूमि पूजन किया। यह गौशाला दांगी परिवार की पहल पर शुरू हो रही है। भूमि पूजन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने जयघोष और फूलमालाओं से पं. मिश्रा का भव्य स्वागत किया।

सेमरा दांगी परिवार ने पं. मिश्रा का स्वागत किया गया।

ग्राम सेमरा दांगी के श्री मथुराप्रसाद दांगी एवं उनके पुत्र अनिल सिंह, राजेश सिंह और अरविंद दांगी ने संयुक्त रूप से गौशाला निर्माण का संकल्प लिया है।
“गोसलाफार्म – स्वर्ण भारत बिल्डर्स एंड डिवलपर्स के नाम से संचालित होने वाली इस गौशाला में गौ माता की सेवा निःशुल्क की जाएगी।

भजनों और स्वागत से गूंजा वातावरण

पूजन समारोह में ग्रामीणों के साथ आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ढोल-ढमाकों, आतिशबाजी और फूलमालाओं के बीच पं. मिश्रा का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर-सुंदर भजनों से हुई, जिन पर भक्तजन देर तक झूमते रहे। पं. मिश्रा ने अपनी वाणी से भगवान शिव और गौमाता की महिमा का बखान कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

अनिल दांगी का संबोधन

“गोसलाफार्म – स्वर्ण भारत बिल्डर्स एंड डिवलपर्स अरविंद दांगी

कार्यक्रम के अंत में अरविंद दांगी ने सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ग्रामवासियों ने कहा कि यह गौशाला पूरे इलाके के लिए गौरव का विषय है। दांगी परिवार ने सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारी निभाते हुए जो पहल की है, उससे आने वाली पीढ़ियां भी प्रेरणा लेंगी।

श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
  • 8 एकड़ भूमि पर बनने वाली निःशुल्क गौशाला
  • भूमि पूजन विधिविधान से किया पं. प्रदीप मिश्रा ने
  • ढोल-ढमाकों, आतिशबाजी और फूलमालाओं से हुआ भव्य स्वागत
  • भजनों और कथा से गूंजा भक्तिमय वातावरण
  • दांगी परिवार की समाज सेवा की सराहना

सेमरा दांगी में हुआ यह आयोजन साबित करता है कि जब धर्म और समाज सेवा साथ चलते हैं तो क्षेत्र का गौरव और बढ़ता है। दांगी परिवार की यह पहल न केवल गौ माता की रक्षा करेगी बल्कि समाज को यह संदेश भी देगी कि “धर्म वही है जो प्राणियों के कल्याण में हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here