श्यामपुर
तहसील मुख्यालय पर अज्ञात कारणों से बैटी के ष्षादी वाले घर आग लगने से मकान के अंदर रखा ष्षादी का सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ष्षुक्रवार को ष्ष्यामपुर के माता चैक पर स्तिथ देवनारायण मालवीय के यहाँ बिटिया की शादी के मोके पर, भीषण आगजनी की घटना हुई। इस घटना में बेशकीमती शादी की तैयारी के लिये रखा सामान आग की जन गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार पहुंचे और पीड़ित हो हर संभव मदद का आष्वासन दिया।