सीहोर, अहमदपुर । लोधीपुरा ग्राम में मंगलवार के दिन एक किसान के खेत पर कुआं का निर्माणकार्य का काम चल रहा था कि परिवार की महिला जब कुएं की पानी से तराई करने गई थी उसी समय कुआं की मिट्टी धंसने के कारण महिला कुआं के अंदर गिरने से दब गई घटना की जानकारी मिलते ही अहमदपुर पुलिस एवं 108 वाहन मौके पर पहुंचा । जानकारी मिलते ही श्यामपुर से तहसीलदार एवं राजस्व विभाग का भी अमला ग्राम लोधीपुरा पहुंचे
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोधीपुरा ग्राम के काली पाठर के पास किसान के निर्माण कार्य कुएं में चल रहा था बताया जाता है कि महिला कुएं की तराई कर रही थी उसी समय मिट्टी धसने के कारण महिला कुएं के अंदर दब गई महिला का नाम सावित्रीबाई उम्र 30 वर्ष पति रामस्वरूप गुर्जर निवासी लोधीपुरा बताया गया है
नायब तहसीलदार धनजी मालवीय द्वारा बताया गया कि कुएं में पानी भी है पानी को निकाला जा रहा है एवं पोकलेन मशीन के द्वारा मिट्टी हटाने का रेस्कुय कार्य एवं एसडीएआरएफ टीम द्वारा लगभग 4 घंटे चले रेस्कुय के करने के बाद कुआं के अंदर से महिला का शव निकल गया एवं शव को एंबुलेंस के द्वारा पीएम के लिए श्यामपुर भेजा गया है