हनुमान यात्रा पर पत्थर फेंकने वालों पर हो बुलडोजर कार्रवाई

0
30

सीहोर\ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने गुना के कर्नल गंज में स्थित मदीना मस्जिद से जिहादियों के द्वारा हनुमान जंयती यात्रा पर योजनापूर्वक पत्थर बरसाने की घटना की कड़ी निंदा की है। असामाजिक तत्व जिहादियों पर बुलडोजर कार्रवाई और गिरफ्तारी सहित पीएफआई कनेक्शन की जांच की मांग को लेकर बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाहा को दिया।इसमें कहा कि 12 अप्रैल को गुना के कर्नल गंज में स्थित मदीना मस्जिद से श्री हनुमान जन्मोत्सव यात्रा पर जिहादियों की भीड़ ने योजनापूर्वक हमला किया था। यह हमला सुनियोजित था। हमले के दौरान आमजन द्वारा मोबाइल से बनाए गए वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि मस्जिद में पहले से ही लोग जमा थे। उन्होंने हनुमान यात्रा आता देखकर नारेबाजी शुरू की और आक्रामक होकर श्री हनुमान जी का वेश धारण कर चल रहे युवक से मारपीट की और मस्जिद और आसपास के घरों से पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और कई हिन्दू घायल हो गए।
एफआईआर को निरस्त करने की मांग
विहिप ने आरोपियों के साथ साजिशकर्ताओं को भी हिरासत में लेकर कठोर कार्यवाही करने, जिहादियों के अवैध मकान, व्यवसाय, पर न्याय पूर्ण बुल्डोजर की कार्रवाई करने, आरोपियों के पीएफआई सिमी के संबंधों की विस्तृत जांच करने और समय पर उचित कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस प्रशासन
ज्ञापन देते समय प्रांत गोरक्षा उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला जिला मंत्री राके कुमार विश्वकर्मा, कथा वाचक पंडित मोहित राम पाठक, जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ जिला जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया जिला बलउपासना , जिला महाविद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी, कैलाश चैहान विजेंद्र के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने व षडयंत्र पूर्वक हिन्दू समाज के लोगों पर की गई झूठी एफआईआर को निरस्त किए जाने की मांग की है। जायसवाल, नगर अध्यक्ष परमवीर जाट, नगर सह मंत्री सहित हिंदू समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here