पीएम श्री स्कूल शमशाबाद में मनाई गई तुलसीदास जयंती, छात्रों ने प्रस्तुत किए भाषण, कविता व कहानियां

0
97

विदिशा/शमशाबाद, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद, जिला विदिशा में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती बड़े धूमधाम ओर उत्साह के साथ मनाई गई सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार और उप प्राचार्य वीके तिवारी एवं समस्त स्टाफ और विद्यालय कप्तान ने कविराज तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाकवि तुलसीदास एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे और उनकी रचनाओं में मानवता को हर काल में सही दिशा निर्देशन करती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं और स्टाफ ने श्री तुलसीदास जी के जीवन से संबंधित पहलूओं पर कहानी, भजन भाषण कविता के माध्यम से जीवंत प्रकाश डाला। विद्यालय के उप प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि तुलसीदास जी का साहित्य हमें जीवन के संघर्षों से लड़ने में नयी ऊर्जा देता है।

इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीसीए प्रभारी मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here