Drnewsindiwa.com
इंदौर / में 23 दिन के भीतर एक और दुर्लभ मामला सामने आया है। खरगोन के मोथापुरा गांव की सोनाली पति आशाराम ने 13 अगस्त को MTH अस्पताल में दो सिर, दो दिल, चार हाथ और दो पैर वाली बच्ची को जन्म दिया। जन्म के तुरंत बाद बच्ची को एमवाय अस्पताल के पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) में भर्ती किया गया है, जहां वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और हालत स्थिर बताई जा रही है।+
डॉक्टरों ने बताया कि दोनों धड़ों के मुख्य अंग साझा होने के कारण सर्जरी कर उन्हें अलग करने की संभावना नहीं है। 24 घंटे की मॉनिटरिंग में यह भी देखा गया कि अगर एक बच्ची रोती है तो दूसरी के अंगों में हलचल होने लगती है।
22 जुलाई को भी इंदौर में दो सिर वाली एक बच्ची का जन्म हुआ था, जिसकी 16 दिन बाद मौत हो गई थी।




