वृक्षरौहण कार्यक्रम में महामंडलेश्वर शामिल हुए खोडलधाम झरखेड़ा में पौधारोहण कर जन्मदिवस मनाया

0
31

डीआर न्यूज इंडिया झरखेड़ा

मंगलवार भोपाल ब्यावरा हाइवे मार्ग स्थित खोडलधाम मंदिर पर में पाटीदार समाज के महामंत्री व मिलन सार के धनी नंदकिषोर उर्फ नन्दू पाटीदार के जन्म दिवस पर पौधारोहण कर्य्रकम हुआ। इस कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महामंडलेष्वर कैषव दास जी महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर महा मंत्री नंदू पाटीदार को जन्मदिवस की बधाई दी। इस दौरान उपस्थित समाज जन पर ग्रामीणों ने धाम परिसर में एक एक छाया व फलदार वृक्षों के पौधे रौपे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण ने भाग लिया और वर्यावरण बचाने की इस पहल में अपनी सक्रिय भागीदारी दिर्खा।


इस दौरान महामंडलेष्वर श्री 1008 कैषव दास ने ने नंदकिषोर पाटीदार जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा इस तरह की पहल से आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली भरा और स्वच्छ वातावरण सुनिष्चित किया जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here