अहमदपुर / शुक्रवार को देवीपुरा बनखेड़ा क्षेत्र के एबर ग्रीन हाई स्कूल के संचालक एवं भाजपा नेता वनखेड़ा के सुरेंद्र राजपूत के जन्मदिवस पर वनखेड़ा स्थित मंगललिक भवन परसिर में ग्रामीणों के साथ छाया एवं फलदार पौधे रौपकर मनाया।इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सुरेंद्र राजपूत को जन्म दिवस की बधाई दी। अहमदपुर क्षेत्र के भाजपा नेता सुरेंद्र राजपूत का शुक्रवार को ग्रामीणों ने जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कइ्र कार्यक्रम आयोजित किए गए। वनखेड़ा के मांगलिक परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रीमण उपस्थित रहे